Rohtak News: रोहतक में मृत मिला व्यक्ति

0
168
Married woman died under suspicious circumstances
Married woman died under suspicious circumstances

(आज समाज) रोहतक: रोहतक के कुटलाना गांव में एक व्यक्ति मृत मिला है। वह शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उसकी पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक कई सालों से गांव में रह रहा था। हालांकि उसके परिवार के सदस्य यहां नहीं रहते। सांपला थाना पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को कुलताना गांव निवासी धर्मेंद्र के घर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इधर, ग्रामीण भी एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक पिछले 10-12 सालों से गांव में रह रहा था। लोग उसे साधु कहते हैं। मृतक की उम्र करीब 50 साल है। वह मजदूरी करता है और शराब पीने का आदी था। उसके परिवार का कोई भी सदस्य यहां गांव में नहीं रहता। उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में पड़ा मिला। जिसके बाद समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।