नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Person Dies Due to Drowning: गोसेवा करने वाले एक व्यक्ति की गांव पाली स्थित मंदिर के पास जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। मृतक का शुक्रवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
Read Also: Congress Leader Ramesh Saini: कॉग्रेस नेता रमेश सैनी के भाई का निधन
नहाने के लिए गया था जोहड़ में Person Dies Due to Drowning
मृतक के भाई मुकेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई भादराज पुत्र लखपत निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली जो महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव पाली स्थित एक गोशाला में गोसेवा करता था। बृहस्पतिवार की शाम को उसका भाई गायों को चराकर गोशाला में जा रहा था।
Read Also: Checking of Satrang Room of EVM Machines: मुख्य चुनाव कमिशनर ने की ईवीएम मशीनो के सटरांग रूम की जांच
गर्मी अधिक होने के कारण वह गांव पाली जोहड़ में नहाने के लिए चला गया जिसमें वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। गोशाला में नहीं पहुंचने के कारण पुलिस ने उसके कपड़े जोहड़ के पास पड़े हुए देखे और गोताखोरों को बुलाकर शव को जोहड़ से बरामद किया गया।
Read Also : खेल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं : प्रो. राजबीर सिंह
Connect With Us : Twitter Facebook