साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था समयदीन
Rohtak Accident News (आज समाज) रोहतक: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो कई। घटना 20 सितंबर रात की है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के गांव मझाारी निवासी विरेंद्र पाल ने सांपला थाने में दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वहीं उसके पिता करीब 48 वर्षीय समयदीन पिछले करीब 5 सालों से रोहतक के सांपला में किराए पर रह रहे थे। वहीं गांव रोहद के पास प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। उसके पिता समयदीन 20 सितंबर की रात को अपनी साइकिल पर सवार होकर गांव रोहद की तरफ जा रहे थे।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज
जब उनके पिता समयदीन एनएच-10 पर सांपला से थोड़ा आगे पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए सांपला सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।