Rohtak News: रोहतक में व्यक्ति से 24.65 लाख की ठगी

0
87
रोहतक में व्यक्ति से 24.65 लाख की ठगी
रोहतक में व्यक्ति से 24.65 लाख की ठगी

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 24 लाख 65 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें पहले उसे मोटे मुनाफे का झांसा दिया। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकले और धमकी देकर 15 लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के सूर्य नगर निवासी प्रवेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 7 जून को उसके मोबाइल पर शेयर मार्केट से संबंधित एक ग्रुप में लिंक आया। जिस पर क्लिक करने पर उसका मोबाइल नंबर एक ग्रुप में जुड़ गया। उस ग्रुप के माध्यम से शेयर खरीदने व बेचने पर ज्यादा मुनाफा बताकर व्हाट्सएप पर प्रोसेस बताया। ठगों की बातों में आकर पीड़ित यह प्रोसेस सीखने लगा। पीड़ित प्रवेश ने बताया कि उसके पास एक लिंक भेजा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक व्हाट्सएप नंबर खुला। जिसमें चैट करके एक एप डाउनलोड करवाई। उस एप को डाउनलोड करने के बाद खोला तो शेयर खरीदने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाते रहे। इसके लिए उन्होंने 1 से 17 जुलाई तक कुल 8 ट्रांजैक्शन की और पीड़ित द्वारा कुल 24 लाख 65 हजार रुपए विभिन्न खातों में डलवाए। जब उनके अकाउंट में दिख रही रकम निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकले। उनकी मूल राशि भी नहीं निकली। अब लगातार 15 लाख रुपए जमा करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं। आरोपियों द्वारा फर्जी एप व फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों से ठगी की है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।