शहजादपुर : चोरी के ट्रैक्टर सहित व्यक्ति गिरफ्तार

0
481
नवीन मित्तल, शहजादपुर :
गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए नारायणगढ़ के दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 344 शहजादपुर-साहा मार्ग पर स्थित पतरेहड़ी के बस स्टैंड के नजदीक से एक आरोपी मनीष कुमार को चोरी के ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर शहजादपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज करते हुए अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सी.आई.ए.-नारायणगढ के पुलिस दल को सोमवार की रात्रि सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी के ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में है जो इस समय गाँव पतरेहड़ी बस स्टैण्ड के पास ट्रैक्टर सहित खड़ा है। सूचना के आधार पर सीआईए-नारायणगढ के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए गावँ पतरेहड़ी बस स्टैण्ड के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी को ट्रैक्टर के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जोकि वह प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह ट्रैक्टर डेराबसी के पास गाँव फतेहपुर के भट्ठे से चुराया गया है।