शहजादपुर : 8 पेटी अवैध देशी शराब सहित व्यक्ति काबू

0
579
accused with police
accused with police

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने गांव कोड़वा कलां में एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचने के आरोप में उसके घर से 8 पेटी (96 बोतल) अवैध देशी शराब सहित काबू किया है।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव कोड़वा कलां में जसबीर सिंह अपने घर में शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के घर पर रेड कर उसके घर से 8 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को शराब सहित काबू कर मामला दर्जकर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध को पनपने नही दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने आसपास किसी भी तरह के संगधित व्यक्ति को देखें या फिर किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्वों को देखें तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है।