Sangrur News : धर्म के नाम पर उत्पीड़न सभ्य समाज के लिए शर्म की बात : ढींडसा 

0
84
धर्म के नाम पर उत्पीड़न सभ्य समाज के लिए शर्म की बात : ढींडसा 
धर्म के नाम पर उत्पीड़न सभ्य समाज के लिए शर्म की बात : ढींडसा 
Sangrur News (आज समाज) सुनाम ऊधम सिंह वाला : पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढीढसा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की। इस मौके पर पूर्व मंत्री  ने कहा कि किसी भी देश में रहने वाले लोगों पर अत्याचार सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है। हमें ऐसी बुरी घटनाओं की कड़ी निंदा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हो, फिलीपींस हो या दुनिया का कोई भी देश, किसी भी व्यक्ति को धर्म या जाति के नाम पर प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश की नवगठित सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा कि वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न को सख्ती से रोकेगी और हिंदू समुदाय को पहले की तरह अपने धर्म का पालन करने का अधिकार भी दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बांग्लादेश के हिंदू और ब्राह्मण सभा की प्रशंसा की और कहा कि वे बधाई के पात्र हैं कि उन पर हो रहे अत्याचारों के बावजूद उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया और अपने धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा किया।