Aaj Samaj (आज समाज), Pepperfry CEO, नई दिल्ली: फर्नीचर और घर की सजावट के लिए आनलाइन मार्केटप्लेस पेपरफ्राई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंबरीश मूर्ति का निधन हो गया है। वह 51 वर्ष के थे और लेह में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। कंपनी के सह-संस्थापक आशीष शाह ने एक्स पर आज एक पोस्ट कर यह जानकारी दी। बता दें कि एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था।
बाइक के शौकीन थे अंबरीश, मुंबई से बाइक से जाते थे लेह
आशीष शाह ने कहा, यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उनके दोस्त, गुरु, भाई और आत्मीय साथी अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे। सोमवार रात को लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। आशीष के अनुसार 51 वर्षीय अंबरीश बाइक के शौकीन थे और मुंबई से लेह तक मोटरसाइकिल से यात्रा पर जाते थे। उन्होंने 2011 में पेपरफ्राई की स्थापना की और इसके वह सीईओ थे। शाह ने लिखा, कृपया अंबरीश ाके लिए प्रार्थना करें और उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें।
बेहद दुखद : कल्पेश तेली
कल्पेश तेली ने कहा, बहुत दुख की बात है कि मेरे दूसरे बॉस इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कहा, मैंने उन्हें दो दिन पहले संदेश भेजा था और वह ठीक थे। भगवान उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति दे। अंबरीश मूर्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी लद्दाख यात्रा की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए।
यह भी पढ़ें :
- Parliament Monsoon Session: हंगामे के चलते लोकसभा 12 बजे तक स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा
- Gyanvapi Update: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज पांचवां दिन, टीम ने शुरू किया काम
- Nuh Communal Violence: हाईकोर्ट ने नूंह में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई
Connect With Us: Twitter Facebook