सफाई, स्ट्रीट लाइट, निर्माण कार्य आदि को दी जाएगी प्राथमिकता People’s Problems Will Be Solved Immediately
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
मेयर हाउस में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आम जनता की समस्याएं का निपटान किया जाएगा। सफाई व स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्याओं को 24 घंटे के भीतर समाधान किया जाएगा।
बुड़िया में खुला दरबार लगाया People’s Problems Will Be Solved Immediately
मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर के विकास व समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम प्रयासरत है। शहरवासियों की समस्याओं का जितनी जल्दी हो, उतनी अधिक तीव्रता से समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हमने बुड़िया में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करवाया। उन्होंने कहा सफाई, क्षतिग्रस्त गलियों के निर्माण, पीएमएवाई, अवैध कब्जों व नगर निगम संबंधित समस्या के समाधान के लिए आ सकते है।
Connect With Us: Twitter Facebook