जन संवाद की पहल से लोगों की समस्याएं हुई हल : भव्य बिश्नोई

0
217
People's problems solved by Jan Samvad initiative: Bhavya Bishnoi
People's problems solved by Jan Samvad initiative: Bhavya Bishnoi
  •  राणा माजरा में पहुंचने पर भारी भीड़ ने किया जोरदार अभिनंदन

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पूरे प्रदेश में आयोजित किये जा रहे जन संवाद कार्यक्रम पूरी तरह रंग ला रहे हैं। जन संवाद में लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जा रहा है। यह बात आदमपुर से युवा विधायक भव्य बिश्नोई ने समालखा विधानसभा क्षेत्र के चार गांव में उमडे जनशैलाब  को संबोधित करते हुए कही। विधायक का पगड़ी व शाल भेंट करके ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि वह इस सम्मान को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने लोगों से मिले आशीर्वाद के लिए सभी का आभार प्रकट किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियां से भरा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के चरम को छुआ है। मेरे लिए यह सौभाग्य का अवसर है कि मुझे ईमानदार मुख्यमंत्री के साथ कार्य करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि चारों गांव की तरफ से जो मांग पत्र दिए गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि हर आदमी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। जन संवाद उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो घर से अपनी समस्या को लेकर संबंधित कार्यालय नहीं पहुंच पाते व अपनी समस्या प्रस्तुत करने से हिचकिचते है। पूरी सरकार व प्रशासन उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके द्वारा पर पहुंचा है। विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि इन  समस्याओं को मुख्यमंत्री स्वयं देखेंगे व निदान करेंगे उन्होंने विश्वास दिलाया कि जन संवाद कार्यक्रम लोगों की समस्याओं को मूल रूप से समाप्त करने के लिए आयोजित किया जा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह प्रयास विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। अंतिम पंक्ति के लोगों तक लाभ पहुंचे इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूरे प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जन संवाद की इस कड़ी में विधायक ने राणा माजरा गांव से कार्यक्रम की शुरुआत करके की। इस मौके पर एएसपी मयंक मिश्रा, एसडीएम अमित कुमार, तहसीलदार निशा सारण, नायब तहसीलदार कैलाश, बीडीओ रितु लाठर बीईओ कृष्णा, अनिल, कौशिक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook