प्रदेश सरकार बिजली में सुधार कर लोगों की सुविधाओं को बनाया आसान -बिजली मंत्री रणजीत चौटाला

0
480
People's Facilities Made EasyBy Improving Electricity
People's Facilities Made EasyBy Improving Electricity

इशिका ठाकुर,करनाल:
प्रदेश सरकार निरंतर बिजली में सुधार कर लोगों की सुविधाओं को आसान बना रही है। ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है कि बिजली विभाग लाभ में चल रहा है। सरकार ने बिजली बिलों के बिलों पर लगे सरचार्ज को हटाकर लोगों को राहत दी है।

किसानों की समस्याएं भी सुनीं

People's Facilities Made EasyBy Improving Electricity
People’s Facilities Made EasyBy Improving Electricity

अब जो बिल बकाया है उसे भी लोग तीन किस्तों में भर सकता है। ये विचार बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बुधवार देर सांय लाडवा-रादौर मार्ग पर एक स्थित एक निजी पैलेस में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।इस पंचायत का आयोजन किसान मजदूर संगठन की ओर से किया गया था। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनीं। रणजीत चौटाला ने किसानों को आश्वासन दिया की किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पंचायत में संगठन के पदाधिकारियों की ओर से बिजली मंत्री रणजीत चौटाला एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्ण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा को सम्मानित भी किया गया।

People's Facilities Made EasyBy Improving Electricity
People’s Facilities Made EasyBy Improving Electricity

उन्होंने कहा कि किसानों को भी अब धान, गेहूं के साथ नकदी वाली फसलों व अन्य व्यवसाय में भी हाथ अजमाना चाहिए, ताकि उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में परिवार का एक सदस्य ही खेती को संभाल सकता है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को घर से निकलकर दूसरे कार्य करने चाहिए।

ये भी पढ़ें : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : सिलेंडर फटने से घायल को आर्थिक सहायता

ये भी पढ़ें : कश्मीर से यमुनानगर पहुंची साइकिल यात्रा का स्वागत

ये भी पढ़ें : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता

ये भी पढ़ें : हथियार के दम पर छीनाझपटी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

 Connect With Us: Twitter Facebook