People’s Education Rights Forum : निजीकरण का विरोध एवं अध्यापकों की आवाज उठाने वाले शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ के खिलाफ झुठी एफआईआर रद्द करे सरकार

0
182
सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कर्मचारी नेतागण
सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कर्मचारी नेतागण

Aaj Samaj (आज समाज),People’s Education Rights Forum,मनोज वर्मा,कैथल : जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना आज 341 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता चौथा दर्जा कर्मचारी छज्जू राम ने की। छज्जू राम ने कहा  कि बड़े ही अफसोस की बात है कि जन शिक्षा अधिकार मंच के साथी अपनी जायज मांगों के लिए, जन शिक्षा बचाओ, सरकारी स्कूलों को बचाओ और अध्यापकों की आवाज बुलंद करने वाले शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज किया गया झुठा मुकदमा रद्द करवाने के लिए पिछले लगभग 11 माह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परन्तु प्रदेश सरकार उनकी मांगों के प्रति पूरी तरह से उदासीनता का व्यवहार अपनाए हुए है ।

जिसकी हम कड़े शब्दों में निन्दा करते है और मांग करते हैं कि अध्यापक सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज की गई झुठी एफआईआर रद्द की जाए। उन्होंने अपने संगठनों की ओर से चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अगर आगे भी अध्यापकों की मांगों की इसी तरह से अनदेखी करती है तो पूरे प्रदेश के किसान, कर्मचारी, मजदूर व सामाजिक संगठन अपनी जिद पर अड़ी हुई सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने पर मजबूर होंगे,जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

धरने को संबोधित करते हुए मूलनिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत वर्मा ने  सरकार से मांग की है कि चिराग योजना को तुरंत वापिस लिया जाए, अध्यापकों के खाली पड़े पदों को तुरंत स्थाई तौर पर भरा जाए, राज्य में लड़कियों के बंद किए गए सभी सरकारी स्कूलों को दोबारा शुरू किया जाए, और अध्यापक नेता सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर तुरंत रद्द की जाए, शिक्षा का निजीकरण बंद किया जाए। आज के धरने में रमेश हरित,महाबीर माजरा, इंद्र सिंह, हजूर सिंह,भीम सिंह,रामेश्वर, मामचंद, बलबीर सिंह, जयप्रकाश शास्त्री, रामनिवास, कमलप्रीत, जगबीर सिंह, कलीराम प्यौदा, जयपाल, सतबीर सिंह, मयंक राज, राजबीर सिंह आदि भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Awareness Against Drugs : स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशे से दूर रहने की दी हिदायत

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook