चण्डीगढ़

Kalka News: कालका में मूलभूत सुविधाओं को तरस गए लोग, शक्ति रानी शर्मा ने संभाला मोर्चा

Kalka News (आज समाज) कालका: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश से सटी हरियाणा की पहली विधानसभा सीट कालका पर अबकी बार सियासी समीकरण बदले बदले नजर आ रहे हैं। पिछली बार बेशक कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी चुनाव जीतने में सफल रहे लेकिन अबकी बार चुनावी बयार कुछ और ही बयां कर रही है। कालका विधानसभा क्षेत्र में लोगों से बातचीत में लगातार सामने आ रहा है कि विधानसभा क्षेत्र में वो उनकी समस्याएं नहीं उठाने का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस गए हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र के दौरान वोटर्स से बातचीत में यह भी सामने आया कि कांग्रेस विधायक ने बेशक बार-बार समस्याओं के निदान का समाधान का वायदा किया लेकिन स्थिति कमोबेश जस की तस रही। वहीं दूसरी तरफ यह भी बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी विधानसभा में सामान्य तौर पर कम ही नजर आए जिसको लेकर लगातार उनके विधानसभा क्षेत्र में सवाल उठे। यह भी बता दे कि अबकी बार कालका विधानसभा क्षेत्र से अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीयों को मिलाकर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चोरी, अपराध, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, बेरोजगारी, खस्ता हाल सड़कें मुख्य मुद्दे

आम तौर पर किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव से चर्चाओं के दौरान, सड़कों और पुलों की स्थिति और क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की स्थिति गर्म विषय होते हैं। लेकिन वहीं कालका में चोरी की घटनाएं, गंदे पानी की निकासी, गंदगी की समस्या, बुढ़ापा पेंशन, बिजली और पीना के पानी की समस्या, खराब सड़कें और खंभा हटाने समेत कई अन्य समस्या हैं। सबसे ज्यादा लोग चोरी की घटनाओं और पानी निकासी नहीं होने की समस्या से व्यथित हैं। लोगों ने बताया कि वह लगातार अपनी शिकायतों को लेकर अधिकारियों से मिलते रहे और उनको फोन और मेल के जरिए अपनी शिकायतें भेजते रहे। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा और पार्टी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा यह कहते हुए कैश कर रहे हैं कि जनता की अनदेखी के चलते कालका में पार्टी प्रत्याशी जीतेंगी, इसलिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में भाजपा का दामन थाम रहे हैं।

स्थानीय लोगों में कांग्रेस के प्रति नाराजगी

स्थानीय लोग इस बात से भी कांग्रेस से नाराज दिखाई पड़ रहे हैं कि बीते वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कुछ नहीं किया गया। इसके बाद अब लोग अपनी समस्याओं और मुद्दों का समाधान नहीं होने की बार रखते हुए अपना मतदान भाजपा प्रत्याशी को करने का मन बना रहे हैं। मुख्य रूप से कालका में पार्किंग की समस्या के साथ-साथ निगम की बदइंतजामी की समस्या लगातार सुर्खियों में रही। लोगों ने रोज बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर भी चिंता जताई। लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा समस्याएं नगर निगम को लेकर रही जबकि नगर निगम के अधिकारी कार्यालय से नदारद मिलते हैं।

लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए कांग्रेस विधायक: शक्ति रानी शर्मा

चुनाव प्रचार और लोगों से बातचीत से साफ पता चल रहा है कि भाजपा को लोगों को अच्छा समर्थन मिल रहा है क्योंकि कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी काम करवाने में विफल रहे और लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। नतीजन लोगों में उनको और कांग्रेस पार्टी को लेकर नाराजगी है। इतना ही नहीं विधायक के पास जो विकास फंड होता था वो विधायक उसे भी खर्च नहीं कर पाए जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इस सब से पता चलता है कि वह कालका में विकास कार्यों को लेकर कितने संवेदनशील और गंभीर थे। आगे उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदीप चौधरी विधानसभा में मुद्दे उठाने में विफल रहे जिसके चलते लोगों की उम्मीदें धूमिल हो गई। ऐसे में इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों ने भाजपा की सरकार बनाने और कालका से मुझे जितवाने का एक तरह से मन बना लिया है।

Rajesh

Recent Posts

Chandigarh News: सीडीपीओ द्वारा 31 नवजात बेटियां उपहार देकर सम्मानित

Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…

4 hours ago

Chandigarh News: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…

4 hours ago

Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…

4 hours ago

Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…

4 hours ago

Chandigarh News: विधायक रंधावा ने विश्रांति एक्सटेंशन में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…

4 hours ago

Chandigarh News: दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…

5 hours ago