आदमपुर का विकास न करवाने वालों को जनता सबक सिखाएगी : भगत राम

0
265
People will teach a lesson to those who do not develop Adaampur: Bhagat Ram

प्रवीण वालिया, करनाल :

  • शिक्षा ,स्वास्थ्य के साथ बिजली माडल दौड़ रहा है आदमपुर में
  • बोले -आम अदमी पार्टी पर एक बार भरोसा तो करें

करनाल से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आदमपुर में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है। आम आदमी पार्टी के दलित समाज के साथ पिछड़ों का पूरा समर्थन मिल रहा है। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार में आम आदमी दिल्ली और पंजाब के शिक्षा और स्वास्थ्य माडल के साथ बिजली बिलों की माफी को लेकर मुद्दे उठा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भगत राम ने बताया कि आदमपुर की जनता कांग्रेस, भाजपा और इनैलो को एक मौका दे चुकी है।

जनता अब सबक सिखाएगी

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भजना लाल का परिवार आदमपुर से 1968 से लगातार चुनाव जीतता रहा है। लेकिन यहां पर विकास को सो दूर है। आदमपुर का विकास न करवाने वालों को जनता अब सबक सिखाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में पार्टी नेताओं ने कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने जान फूंक दी है। करनाल से सुनील बिदल भी जनसंपर्क में लगे हुए हैं।

पार्टी प्रवक्ता भगत राम जो आदमपुर में पिछले कई दिनों से डेरा जमाए हुए हैं ने बताया कि गत दिवस जाखोद खेड़ा में पार्टी नेता अशोक़ तंवर, तथा प्रभारी सुशील गुप्ता पार्टी प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान के साथ जनसभाएं कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता भगत राम, जय पाल शर्मा, राज कौर, निर्मल सिंह,अनूप लालू प्रवीण, नंदा, महिपाल,भूरा राम सैनी, टेक चन्द, कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम वैशाली ठक्कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज

Connect With Us: Twitter Facebook