Amritsar News : तरनतारन में ट्रैफिक जाम से मिलेगी लोगों को निजात

0
67
Amritsar News : तरनतारन में ट्रैफिक जाम से मिलेगी लोगों को निजात
Amritsar News : तरनतारन में ट्रैफिक जाम से मिलेगी लोगों को निजात

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किया चार मार्गीय ओवर ब्रिज का शिलान्यास

Amritsar News (आज समाज), तरनतारन/अमृतसर : लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि ऐतिहासिक नगरी तरनतारन में ट्रैफिक की समस्या काफी बढ़ रही थी और लाखों श्रद्धालु श्री दरबार साहिब तरनतारन में नतमस्तक होने के लिए आते थे। ट्रैफिक समस्या के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि चार-मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज बनने पर लगभग 70 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और ब्रिज 770 मीटर लंबा और 5.5 मीटर चौड़ा होगा। मंत्री ईटीओ ने बताया कि लगभग डेढ़ साल के भीतर ओवरब्रिज का काम पूरा कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।

लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग पूरी हुई

पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की पिछले कई वर्षों से रेलवे ओवर ब्रिज की मांग थी, जिसे आज मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पूरा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी। इसके लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का दिल से धन्यवाद भी किया। विधायक ने कहा कि हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब तरन तारन में नतमस्तक होने आते थे और ट्रैफिक समस्या के कारण उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला