आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए सदैव कुछ न कुछ योजना लागू करती रहती है। जिससे लोगों को सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने में परेशानी न हो। इसी के चलते एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सरकार ने लोगों को दर्जनों ऐसी सुविधाओं के लिए राहत प्रदान करते हुए कल फेसलेस योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सहित वाहनों से संबंधित दस्तावेज के लिए आवेदकों को मोटर लाइसेंसिंग दफ्तर (एमएलओ) में जाने की जरूरत नहीं होगी। इस योजना की शुरुआत 11 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। इससे आवेदकों को बहुत सारे जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र आदि आॅनलाइन ही उपलब्ध होंगे। वहीं फिटनेस टेस्ट और स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उन्हें दफ्तर जाना होगा। जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि फेसलेस सेवाओं की शुरुआत से दफ्तरों में न तो भीड़ होगी और न ही इंतजार करना होगा। इससे आवेदकों को परिवहन प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इस पहल से दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां परिवहन संबंधी सेवाएं आॅनलाइन उपलब्ध होंगी।