Punjab News Update : लोगों को दी जाएगी निर्बाध बिजली : ईटीओ

0
148
Punjab News Update : लोगों को दी जाएगी निर्बाध बिजली : ईटीओ
Punjab News Update : लोगों को दी जाएगी निर्बाध बिजली : ईटीओ

कैबिनेट मंत्री ने नवांशहर में बिजली घर और स्कूल भवन की औचक चेकिंग की

Punjab News Update आज समाज, नवांशहर(एसबीएस नगर): पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और क्षेत्र के निवासियों को इस संबंध में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिले में दोनों विभागों द्वारा समय-समय पर अपने कार्यों का निरीक्षण किया जाता है।

इस दौरान उन्होंने पावर प्लांट के कामकाज की समीक्षा करने के अलावा कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और स्मार्ट स्कूल में जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि निमार्णाधीन भवन में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पावर हाउस और स्कूल निर्माण कार्य की जांच की

इस दौरान उन्होंने जहां पावर हाउस नवांशहर की जांच की, वहीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नवांशहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही ‘जी प्लस फोर’ बिल्डिंग के काम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्कूल में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे ‘जी प्लस फोर’ भवन का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और दिसंबर के अंत तक इसे पूरा कर शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (न.) राजीव वर्मा, एसडीएम नवांशहर डा. अक्षिता गुप्ता, सुशासन फेलो अस्मिता परमार, आप नेता हरजोत कौर लोहटिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी अमरजीत खटकड़, प्रिंसिपल सरबजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के एक्सियन तजिंदर सिंह, एसडीओ हिमांशु, जे.ई. रमेश कुमार, नीरज, अक्षय व प्रियंका के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश 

ये भी पढ़ें : Farmers Protest News : जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर