Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी

0
74
Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी
Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से किए साझा

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : देश की राजनीति का केंद्र नई दिल्ली में आजकल एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मियां पूरे शिखर पर हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आप, भाजपा और कांगे्रस तीनों ही दल पूरा जोर लगा रहे हैं। एक तरफ जहां आप सत्ता में बने रहने की कोशिश में है तो वहीं कांग्रेस दोबारा से सत्ता हासिल करना चाहती है।

दिल्ली में जीत हासिल करने की पिछले 27 साल से भाजपा की तड़प भी साफ दिखाई दे रही है। यही कारण है कि कांग्रेस और भाजपा की हाई कमान लगातार सक्रिय रहते हुए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए भाजपा और आप दोनों पर ही निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने पोस्ट में यह निशाना साधा

राहुल गांधी ने अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए एम्स के बाहर के हालात दिखाए और भाजपा की केंद्र सरकार और आप की दिल्ली सरकार दोनों से सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी ने लिखा है, एम्स के बाहर नरक! देशभर से आए गरीब मरीज और उनके परिवार एम्स के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी।बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं?

वीडियो में मरीजों से मिलते नजर आए राहुल

इस वीडियो में राहुल मरीजों और उनके तीमारदार जो एम्स के बाहर सब-वे आदि जगहों पर सो रहे थे उन लोगों से मिले। राहुल ने वहां का हाल देख कहा क्या मजाक बना रखा है। वीडियो में आप उन्हें वहां मौजूद लोगों से बात करते हुए भी देख सकते हैं। राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एम्स प्रशासन की ओर से भी बयान आया है। उनका दावा है कि ओपीडी में इलाज के लिए अब मरीज रात में रिंग रोड की सर्विस लेन में नहीं रहते। उनका कहना है कि सीआरपीएफ की मदद से ट्रॉमा सेंटर के नजदीक बने आश्रय कैंप में प्रतिदिन 225-250 मरीजों को ठहराया जा रहा है और उन्हें मुफ्त भोजन भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने में आप नाकाम : कांग्रेस