सड़क उखाड़ कर छोडी, लोग को आवागमन में ही रही परेशानी

0
157

तोशाम। तोशाम में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए डाली जा रही पाइप लाइन ने कस्बे की बिगाड़ी सुरत। गलियों को उखाड़कर नहीं किया दुरूस्त। दुरूस्त की गई गलियों में की गई खानापूर्ति। जिम्मेदार जानकारी के बावजूद नहीं दिखा रही गम्भीरता।
कस्बे में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न वार्डों में गलियों में पेयजल सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन डाली जा रही हैं। पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें तो उखाड़ दी गई लेकिन पाइप डालने के बाद गलियों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जगह-जगह सड़क उखाड़कर छोड़ दी गई हैं। कुछ गलियों में ब्लॉक टाइलें दोबारा लगाई गई हैं उनमें भी खानापूर्ति की जा रही है। गलियों के पुनःनिर्माण में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। नतीजन गलियां धंस रही हैं। इस तरह से जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से गलियों की सुरत बिगड़ गई है। इससे मिलीभगत की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। डाकघर के सामने मार्ग पर पाईप लाइन डालने के किए करीबन दो माह पहले सीसी सड़क को उखाड़ा गया था लेकिन अभी तक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है।
जिसके कारण वाहनों के आवागमन होने पर काफी परेशानी होती है।

*क्या कहते हैं नियम*-
नियमों के तहत जिस विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की सड़कों को उखाड़ा गया है। उसी महकमें की जिम्मेदारी है कि सड़क उखाकर कर पाइप दबाने के साथ ही गली को दुरुस्त किया जाए। लेकिन कस्बे की गलियों की सुरत बिगाड़ दी गई है। जबकि जिम्मेदार आंखमूँदकर बैठे हैं।

इस सम्बंध में तोशाम के सरपंच राजेश तंवर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गलियों को उखाड़ा गया है। इस सम्बंध में सम्बंधित विभाग को लिखा गया है कि हाथों हाथ गलियों को दुरुस्त किया जाए।

इस सम्बंध में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विक्रम पूनियां से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। जहां कहीं दिक्कत है उन गलियों को दुरूस्त करवाया जाएगा।