कहा, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में 2500 रुपये आने का जुमला तो नहीं

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में आने के लिए आप, कांग्रेस और भाजपा ने जनता से खूब वादे किए थे। हालांकि जनता ने आप और कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा के वादों पर विश्वास जताया और दिल्ली की सत्ता की चाबी उसे थमा दी। अब आप और कांग्रेस भाजपा पर दवाब डाल रही है कि वह जनता से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करे।

इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्ली ने भाजपा को उम्मीद के साथ बहुमत दिया था कि सरकार बनने के पर भाजपा नेता केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की सभी 14 सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर रखेगी और दिल्ली की जनता से किए गए वायदों की घोषणा करेगी लेकिन विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद दिल्ली की जनता को सिर्फ निराशा हाथ लगी है।

सीएम पूरा करे जनता से किया वादा

देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में आने से पहले भाजपा ने प्रत्येक महिला को 2500 रुपये मासिक देने का वादा किया था और केन्द्र सरकार ने बयान दिया था कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आना शुरू हो जाऐंगे। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री नियुक्त करके दिल्ली की जनता को जो संदेश देने का प्रयास किया था वह निरर्थक साबित हुआ। जब महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के हितों और उन्हें राहत देने के लिए कोई निर्णय नहीं ले सकती, तब दिल्ली की लगभग 3 करोड़ जनता भाजपा सरकार से क्या उम्मीद कर सकती है।

कहीं भाजपा की गारंटियां जुमला तो साबित नहीं होंगी

यादव ने कहा कि दिल्ली की आधी आबादी महिलाओं को उम्मीद थी कि भाजपा की महिला मुख्यमंत्री मंत्री महिला होने के नाते अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर उनके खाते में 2500 रुपये देने का अध्यादेश जरुर पारित करेंगी और होली से पहले रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी का निर्णय लेंगी परंतु भाजपा में खींचतान की कार्यशैली के कारण सब कुछ आम आदमी पार्टी की सरकार की तरह ही हो रहा है, सिर्फ बयानबाजी, अखबारों में विज्ञापन दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi News : पहले ही सत्र में रिकॉर्ड सदस्यों को बोलने का मौका मिला : गुप्ता

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : भाजपा नेता ने पार्टी कार्यालय में लगाया फंदा