Maharashtra Breaking News : जनता मुझे सीएम बनता देखना चाहती है : शिंदे

0
310
Maharashtra Breaking News : जनता मुझे सीएम बनना देखना चाहती है : शिंदे
Maharashtra Breaking News : जनता मुझे सीएम बनना देखना चाहती है : शिंदे

चुनाव परिणाम आने के 9 दिन बाद भी नहीं हुई सरकार की तस्वीर साफ

Maharashtra Breaking News (आज समाज), मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव परिणाम आए 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी सरकार बनने की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। ज्ञात रहे कि महाराष्ट्र में इस बार गठबंधन महायुति ने चुनाव में विजय हासिल करते हुए कुल 230 सीटों पर विजय हासिल की थी। इनमें से ज्ञात रहे कि यहां पर सरकार बनाने के लिए 145 का आंकड़ा जरूरी था।

चुनाव परिणाम में भाजपा को 132, शिवसेना शिंदे को 57 और एनसीपी को 41 सीट पर विजय मिली। इसके बाद से कई दौर की बैठकें इन तीनों दलों के बीच हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सरकार बनाने पर सहमति नहीं बन पाई है। यहां तक की गृह मंत्री अमित शाह भी इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर चुके हैं।

सरकार को लेकर यह बोले एकनाथ शिंदे

पिछले दिनों सरकार के गठन के लिए हो रही बैठकों के बीच महाराष्टÑ के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे एकाएक अपने गांव चले गए। फिर बताया गया कि उनकी तबीयत खराब है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। इसके बाद शिंदे का अब ताजा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रदेश और यहां के लोगों के लिए काम किया है। मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं। मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं इसलिए लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस जाएंगे दिल्ली

गठबंधन महायुति के दूसरे दो नेता भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जल्द ही दिल्ली जा सकते हैं। चर्चा है कि इस दौरान वे गृह मंत्री अमित शाह को अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगे और सरकार बनाने की तस्वीर साफ करेंगे। ज्ञात रहे कि यदि एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल नहीं होते फिर भी भाजपा और एनसीपी मिलकर प्रदेश में सरकार बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Parliament Session Live : संसद में फिर हंगामा, दोनों सदन दिनभर के लिए स्थगित

ये भी पढ़ें : Supreme Court on Farmer Protest : किसान आंदोलन के चलते लोगों को परेशानी न हो : सुप्रीम कोर्ट