शराब के ठेके से लोग परेशान, हटाने की मांग

0
442
people-upset-due-to-liquor-contract
people-upset-due-to-liquor-contract

रविंद्र, फतेहाबाद:
हिसार रोड पर नए बस स्टैंड के साथ से गुजर रहे बाईपास की सर्विस लेन पर खुले शराब ठेके से आसपास रहने लोग भारी परेशान है। लोगों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, डीसी, एसपी को लिखित में शिकायत दी है और इस ठेके को यहां से हटवाने की मांग उठाई है।

लोग बोले- यहां बिगड़ रहा माहौल

शिकायत पत्र में बलदेव भादू, छोटू राम, राधेश्याम, कैलाश चंद्र, सुरेंद्र और सुलतान ने बताया कि ठेका वैसे भी नियमों के अनुसार नहीं है, क्योंकि हाइवे पर ठेका नहीं हो सकता, साथ ही यहां पर 8-10 ढाणियोंं में लोग रहते हैं, लेकिन ठेके कारण यहां पर अकसर शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है और क्षेत्र का माहौल खराब होता है। इतना ही नहीं हाइवे पर दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है, इसलिए ठेके को यहां से हटवाया जाए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.