सुरेन्द्र दुआ,नूंह:
भाजपा की सरकार सतारूढ होने से लोगों को अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी थी खासकर सुरसा की तरह बढ़ती महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीद जगी थी, लेकिन भाजपा की दूसरी पारी की सरकार ने महंगाई में सारी हदें पार कर रखी हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50/- रू0 की बढ़ोतरी ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया हैं। पैट्रोल-डीजल, खादय गैस व अन्य सामग्री पर महंगाई को लेकर अभी रोना धोना थमा नहीं हैं।
भाजपा सरकार को इस लिए चुना की वह महंगाई पर लगाम लगा सके
गृहणी सोनिया ने बताया कि महंगाई के चलते पहले से ही घर का गुजारा चलाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब घरेलू गैस सिलेंडर जो पहले 958:50/- रू0 का था, उसमें 50/-रू0 की बढ़ोतरी करके 1008.50 का हो गया है। जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने बताया कि महंगाई पर अगर जल्द लगाम नहीं लगी तो सरकार को नुकसान उठाना होगा। गृहणी सुनीता भटनागर ने बताया कि उन्होंने भाजपा सरकार को इस लिए चुना की वह महंगाई पर लगाम लगा सके लेकिन अपने दूसरी पारी की सरकार में भाजपा ने महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगाया है जिससे गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है।
महंगाई से बाजार में मंदी की मार
व्यापारी हरीश सिंगला ने बताया कि महंगाई की मार हर वस्तुओं पर है जिससे सामान महंगा होने से वह गरीबों की पकड़ से बाहर जा रहा है जिससे बाजार में मंदी की मार पड़ गई है। उन्होंने बताया कि पैट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी महंगी होने से सभी पर इसकी मार पड़ी है। श्रमिक सलाउदीन दिहाना का कहना है कि सरकार ने हर माल पर महंगाई बढ़ा दी है जिससे गरीबों का गुजारा मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि गरीबों की आय कम हो रही है और महंगाई अधिक हो गई है। एडवोकेट इमरान चाहलिया ने बताया कि सरकार प्रतिदिन महंगाई को बढ़ा रही है जिससे आम हो या खास सभी पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पैट्रोलियम पदार्थों पर महंगाई की मार से हर माल महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself