सुरेन्द्र दुआ,नूंह:
People Upset due to Inflation in Festive Season: महंगे ईंधन, खादय सामग्री, फल-फूल,सब्जी व पूजन आदि की लगातार बढ़ती कीमतें जिलावासी महज औपचारिकता के तौर पर ही इस्तेमाल कर रहे हैं। खादय सामग्री, फल, फूल, नींबू आदि की कीमतों में सन 2022 में आए भारी उछाल ने कारोबारियों के साथ-साथ खरीददार भी अच्छे-खासे परेशान हैं।(People Upset due to Inflation in Festive Season) महंगाई की वजह से जिला की सब्जी फल मंडी व बाजार आदि सूने पड़े हैं और थोक-खुदरा दुकानदार भी महंगाई की वजह से डिमांड के हिसाब से ही माल ला रहे हैं।
तावडू मंडी में महज 2 क्विंटल ही हो रही नींबू की आवक
सब्जी-मंडी के फल-सब्जी के थोक विक्रेता उमेश, संजय, सतीश, बाबूराम, श्योसिंह व ताराचंद नूंह आदि ने बताया कि रमजान व नवरात्र पर्व में मामूली सी तेजी का असर पर्व तक ही सिमट कर रह जाता है लेकिन इस बार खादय साम्रगी, तेल, फल-सब्जी, फूल खासकर नींबू के थोक में 200 रू0 प्रति किलो के भाव इससे पहले कभी देखने को नहीं मिले हैं और 2022 के त्योहारी सीजन में यह एक रिकार्ड बनने जा रहा है।(People Upset due to Inflation in Festive Season) उन्होंने बताया कि तावडू मंडी में महज 2 क्विंटल ही नींबू की आवक हो रही है। उन्होंने फल-फूल, सब्जियों में मामूली वृद्वि की बात भी स्वीकार की है।
पूजन सामग्री, खादय तेल आदि की तेजी से आमजन बेहाल
उधर,दूसरी तरफ सामाजिक नेता कामरेड काले खान, राजीव गर्ग, अजरूदीन, इनेलो नेता मनोज माथुर, युनुस, अब्दुस समी आजाद, सुभाष चंद, सुनील कुमार, पृथ्वी प्रधान, राजेन्द्र सिंह आदि ने कहा कि पैट्रोल,डीजल, फल, सब्जी,फूल, पूजन सामग्री, खादय तेल आदि की तेजी से आमजन बेहाल हो गया है। इस महंगाई के दौर में लोगों को पारम्परिक उत्सव मनाने भारी पड़ रहे हैं। जिला में 300 रू0 प्रति किलो की दर से नींबू , 30 रू0 प्रति किलो तरबूज, 100 रू0 किलो भिंडी, 200 रू0 प्रति किलो सेब यानी कोई भी फल 100 रू0 प्रति किलो से कम नहीं हैं और देश के इतिहास में साल 2022 में कीमतों में आए भारी उछाल ने रिकार्ड बनाकर रख दिया हैं।
Read Also: IPL 2022 14th Match KKR Won: कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हराया, पैट कमिंस ने खेली धुआंधार पारी
Read Also : अब हरियाणा के कर्मचारियों की लेटलटीफी बर्दास्त नहीं Biometric Attendance