पठानकोट : बरसात के कारण गिरी पहाड़ी से लोग परेशान

0
575
राज चौधरी, पठानकोट :
धार खुर्द से बौड़ जसूर डिफेंस मार्ग पर चडोलां के समीप बरसात के कारण गिरी पहाड़ी से रास्ता खुलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू ने पहलकदमी करते हुए लोगों की समस्या को समझने का प्रयास किया है। बीते एक माह से उक्त डिफेंस मार्ग पर पहाड़ी गिरने से रास्ता बंद पड़ा हुआ था जिसके कारण आस पास के गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।इस संबंध में बोबी राजपूत ने कहा कि  सड़क के अवरुद्ध होने के कारण गांव भगुडीं ,रोघ, पलाह, धार खुर्द के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को भी सुचित किया गया था परन्तु लम्बा समय बीतने के बाद भी उक्त सड़क की और विभाग ने ध्यान नहीं दिया।अब विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने उक्त सड़क को खुलवाने के लिए शुरुआत की है ।इस मौके पर अशोक शर्मा,जसबतं सिंह, किशोरी लाल आदि उपस्थित थे।