People Upset Due to Dirty Water: माइनर नहर का गंदा पानी सड़क पर आने से लोग परेशान

0
600
People Upset Due to Dirty Water

राजकुमार खुराना, तरावड़ीः

People Upset Due to Dirty Water: शहर के वार्ड नंबर 13 एवं 14 की जनता माइनर नहर की वजह से लगभग लंबे समय से परेशान चल रही है क्योंकि कभी मच्छरों जा कहर तो कहीं पानी का जलस्तर बढने के कारण गंदे पानी का सडकों पर आना है। जिसके चलते सांप स्थानीय निवासियों के घरों में घुस रहे हैं। इतना ही नही बढ़ते जल सत्तर के कारण खेलते छोटे बच्चों का नहर में गिरने का डर भी बना रहता है।

Read Also: Story of Asking for Ransom is False: डॉक्टर गुप्ता का पेशेंट निकला धमकी देने वाला, फिरौती मांगने की कहानी झूठी निकली

गंदे पानी क बदबू से बीमारियों का अंदेशा People Upset Due to Dirty Water

इस जलस्तर के बढने का कारण सौंकडा पुलिया पर काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा जिसके चलते ऐसी परिस्थिति बनी हुई है। गंदे पानी से उठने वाली बदबू लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है तथा आने-जाने वाले लोगों को इस गंदे पानी से होकर ही अपने घरों की ओर जाना पड़ता है तथा कई बार तो पानी में से इतनी गंदी बदबू आती है कि लोगों का अपने घरों में बैठना तक मुश्किल हो जाता है।

Read Also:Brainstorming Problem: पत्रकार संघ राजगढ़ की मासिक बैठक में समस्याओं पर मंथन

स्थानीय निवासी चरणदेव कामरा, विजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, पवन, हवा सिंह ने नगर पालिका सचिव नरेंद्र शर्मा तथा नहरी विभाग से अपील की है कि सौंकड़ा पुलिया पर जो नहर के पानी को रोका हुआ है उसको खोला जाए ताकि इस बस्तियों को समस्याओं से निजात मिल सके।

Connect With Us : Twitter Facebook