Delhi Road Accident : बस से सामान उतार रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

0
112
Delhi Road Accident : बस से सामान उतार रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत
Delhi Road Accident : बस से सामान उतार रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

मृतकों में दो महिलाएं व बस का कंडक्टर शामिल

ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

Delhi Road Accident (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी जिले के वसंतकुंज(नार्थ ) थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस से उतरी दो महिलाओं सहित बस का कंडक्टर बुरी तरह से बस और ट्रक के बीच में आकर कुचले गए जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस तरह हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस फरुर्खाबाद से दिल्ली के कापसहेड़ा आई थी। महिपालपुर में बस एनएच-48 पर बस सड़क किनारे रुकी थी। इसी दौरान बस में सवार महिलाएं नीचे उतरकर अपना सामान उतार रही थीं। बस कंडेक्टर अभिषेक दोनों महिलाओं का सामान बस की पीछे डिक्की से उतरवा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक चालक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों बस और ट्रक के बीच में आ गए और बुरी तरह से कुचले गए। इसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बस कंडक्टर घड़िया, फरुर्खाबाद, यूपी निवासी अभिषेक पुत्र ओमपाल सिंह (19), गांव ब्रंपुर, जिला- एटा, यूपी निवासी निधि पत्नी गौरव (20) और गांव ब्रंपुर, जिला- एटा, यूपी निवासी कांता देवी पत्नी सुरेन्द्र दयाल(50) के रूप में हुूई। दोनों महिलाएं सास-बहू हैं। ट्रक चालक तौफीक पुत्र सोहराब भी ट्रक के केबिन में फंस गया। उसे भी कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Weather Update : सीजन की पहली बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी  

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पहले को बचाने छत पर चढ़ा दूसरा, दोनों गिरे, मौत