- पुलिस हिरासत में लिए डिप्टी मेयर व पार्षदों को किया रिहा, लोगों ने शर्मा परिवार का किया धन्यवाद
Aaj Samaj (आज समाज), People Thanked The Sharma Family,अंबाला : अंबाला शहर से विधायक रहते हुए सुपर सीएम कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब भी उनकी टीम पर कोई आंच आएगी तो वह दीवार बनकर उनकी सुरक्षा करने से पीछे नही रहेंगे। जब लोगों के हितों के लिए उनकी पार्टी के डिप्टी मेयर राजेश मेहता व अन्य पार्षद धरने पर बैठे तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन शर्मा परिवार ने अपने लोगों को कुछ ही घंटों में रिहा करवा दिया। जिसके बाद सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच सीधा मैसेज किया गया, शर्मा परिवार अंबाला के लोगों के साथ साथ अपने समर्थकों के लिए भी परिवार की तरह खड़ा है और ऐसे में किसी पर दिक्कत आती है तो शर्मा परिवार उसकी ताकत बनकर साथ खड़ा होगा।
हम आपको बता दें कि बाढ़ की मार रहे अंबाला के लोगों का गुस्सा फूट गया है, गुस्साएं लोगों ने अंबाला शहर घास मंडी में बने बिजली विभाग के सब डिवीजन पर ताला जड़ दिया और सड़क के बीचो बीच बैठ बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) से डिप्टी मेयर राजेश मेहता, पार्षद जसबीर व फकीरचंद सहित अन्य लोगों ने भी धरना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब पब्लिक नहीं मानी तो पुलिस ने डिप्टी मेयर राजेश मेहता सहित पार्षदों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान शर्मा परिवार अपने पार्षदों के साथ पूरी तरह खड़ा रहा और लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाकर उनकी रिहाई की भूमिका बनाई। इस दौरान करीब 5 घंटे के बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए सभी को रिहा किया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जाएगी, फिर आगे की कार्रवाई होगी। रिहा होने के मौके पर मौजूद लोगों व पार्षदों ने मिलकर शर्मा परिवार का आभार प्रकट किया है।
तथ्यों की बात करें तो पिछले 5 दिनों से बरसाती पानी की मार झेल रहे लोगों को जब बिजली पानी नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में आकर घास मंडी स्थित सब डिवीजन पर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने हरियाणा सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ भी खूब भड़ास निकाली। लोगों ने कहा कि इस आपदा के समय में जब स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग काम कर सकते हैं तो बिजली विभाग अपनी सुविधाएं देने में क्यों विफल साबित हो रहा है। साथ लोगों ने कहा कि आपदा के समय में जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद उपलब्ध नहीं कराई गई। लोगों ने कहा कि वह पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन ना तो विधायक ना डीसी ना एसडीएम महोदय ने आकर उनका दर्द जाना। बिजली विभाग के अधिकारियों को भी फोन कर रहे हैं वह फोन तक नहीं उठाते। लोगों के घरों से सांप और बिच्छू निकल रहे हैं और घरों में से बदबू आ रही है। 10 किलोमीटर दूर जाकर पानी के कैंपर भर के लाने पड़ रहे हैं। लोगों ने कहा कि सरकार को हमारी सुनवाई करनी चाहिए क्योंकि पिछले 5 दिनों से हमारे परिवार बिजली पानी को तरस रहे हैं आज मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा पिछले 5 दिनों से अंबाला आपदा को झेल रहा है और प्रशासन का दायित्व बनता है कि इस आपदा के समय में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराएं। प्रशासन की तरफ से बिजली को लेकर केवल आश्वासन दिए गए और अधिकतर समय अधिकारियों के फोन बंद मिले। डिप्टी मेयर ने कहा कि जब एसडीओ ने हाथ खड़े कर दिए कि अब कुछ नहीं हो सकता तुम मजबूर हो कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हम बिजली बोर्ड आॅफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं लेकिन यहां पर कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। इस दौरान पार्षद जसबीर व फकीरचंद ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के दिखाए रास्ते पर चलते हुए जनता की आवाज बनने का काम किया था और जनता की मांग उठाने पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और पुलिस ने हिरासत में लिया है। आखिर में पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया।
पार्षद जसबीर व फकीर चंद्र ने कहा कि धरने पर बैठे पार्षदों ने कहा कि पिछले 5 दिनों से जनता परेशान है और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। बिजली विभाग और पानी विभाग के अधिकारी अपने फोन बंद कर के बैठे हैं जबकि इस त्रासदी में बिजली और पानी की सबसे ज्यादा लोगों को जरूरत है। पार्षदों ने कहा कि हरियाणा सरकार से लाखों रुपए वेतन लेकर जनता की सेवा की बात करने वाले इन लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और इस आपदा के समय में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर मामला दर्ज किया जाए। करीब शाम को 5 बजे सभी को पार्षदों के साथ साथ अन्य लोगों को रिहा किया गया और रिहा होने के बाद पार्षदों ने शर्मा परिवार का धन्यवाद किया।
थाने में लोगों ने की नारेबाजी, शर्मा परिवार की सेवा को रोकने का प्रयास
डिप्टी मेयर राजेश मेहता सहित अन्य पार्टी के दो पार्षदों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिए जाने के बाद थाने में लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान लोगों ने कहा कि आपदा के इस समय में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व उनका पूरा परिवार लोगों की मदद कर रहा है। उनके पार्षदों को फंसाया जा रहा है, ताकि शर्मा परिवार लोगों की मदद न कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा डिप्टी मेयर व अन्य को हिरासत में लेने के कारण आज 5 हजार के करीब लोगों को खाना व पानी बांटे में दिक्कत आई, जोकि शर्मा परिवार की ओर से बनवाया गया था।
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप