सरकार द्वारा अमृतपाल को लोगों के सामने गलत ढंग से किया जा रहा है पेश – बाबा गुरमीत सिंह

0
153
People stood against the government in support of Amritpal
People stood against the government in support of Amritpal

इशिका ठाकुर, करनाल:

सिख समुदाय के लोग 25 मार्च को मोहाली में चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे में शामिल होने के लिए करनाल से होंगे रवाना

आज करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में समुदाय के लोगों की अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई और सिख समुदाय की मांगों को लेकर बाबा गुरमीत सिंह कार सेवा लंगर साहिब हजूर साहब की अगुवाई में एक बैठक हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।

सिख समुदाय के लोगों के बीच अमृतपाल का मुद्दा काफी अहम होता जा रहा है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के कुछ साथियों को गिरफ्तार भी किया हुआ है और अमृतपाल के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है, वहीं जांच एजेंसियों से यह बात भी सामने आई है कि अमृतपाल सिंह आईएसआई के साथ मिला हुआ है जो देश को तोड़ने के लिए पिछले काफी समय से खालिस्तान की मांग करता आ रहा है जिसके चलते अमृतपाल व उसके साथियों के ऊपर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

अमृतपाल के समर्थन में लोग सरकार के खिलाफ हुए खड़े

वही अगर हरियाणा की बात करें हरियाणा में भी अमृतपाल के समर्थन में स्थित समाज के लोग सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं । आज हरियाणा सिख जत्था बंदी करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में पहुंचे जिन्होंने अमृतपाल के समर्थन में बैठक की और बैठक के बाद फैसला लिया कि आने वाली 25 तारीख को हरियाणा पर के सभी सिख करनाल में इकट्ठा होकर अमृतपाल के और बंदी सिखों की रिहाई के समर्थन में एक रोष मार्च से निकालेंगे जो हरियाणा के करनाल से शुरू होकर मोहाली तक जाएगा।

सिख समुदाय के लोग 25 मार्च को मोहाली में चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे में शामिल होने के लिए करनाल से होंगे रवाना

करनाल गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबा गुरमीत सिंह डाचर ने कहा कि केंद्र तथा पंजाब की सरकार भाई अमृतपाल सिंह को लेकर जो आडंबर रचा है उसको लेकर आज की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में फैशन लिया गया कि भाई अमृतपाल सिंह को लेकर सरकार बताएगी अमृतपाल को गिरफ्तार करके उन्हें तथा उनके साथी को कहां पर रखा है उन्होंने कहा कि जब तक सरकार है अमृतपाल को लेकर कोई जानकारी नहीं देती तब तक बैठकर इसी प्रकार सिख समुदाय की चलती रहेंगी। सिख समुदाय की आगामी रणनीति को लेकर बात करते हुए बाबा गुरमीत सिंह ने कहा कि आने वाली 25 मार्च को सिख समुदाय के लोग गांव डाचर के गुरुद्वारा राज करेगा खालसा से करनाल गुरुद्वारा डेरा कार सेवा पहुंचेंगे और यहां से मोहाली के लिए रवाना होंगे मोहाली में 5 जनवरी से कौमी इंसाफ मोर्चा चल रहा है।

सिख समुदाय के लोगों में भारी रोष

वही बैठक में भाग लेने पहुंचे सरदार हरपाल सिंह ने कहा कि सिख समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं सिख समुदाय के लोग 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी मामले और बंदी सिखों की रिहाई, कोटपुरा बरगाड़ी में चली गोलियों में 2 शहीदों के इंसाफ तथा शिरोमणि कमेटी के श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लापता स्वरूप का पता लगाने और अब अमृतपाल सिंह को गलत ढंग से लोगों के सामने पेश करने की मांगों को लेकर मांग उठा रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से इन सभी सिख समुदाय की मांगों को लेकर आज तक कोई फैसला नहीं लिया गया है इसी को लेकर सभी सिख समुदाय के लोग आज एकजुट हुए हैं उन्होंने कहा कि भारत में आज भी सिख समुदाय के लोग अपने हकों को लेकर देश में पूरी तरह से आजाद नहीं है।

हरपाल सिंह ने कहा

 People stood against the government in support of Amritpal
People stood against the government in support of Amritpal

अमृतपाल सिंह सिख समुदाय के हक की बात रखता है और उसको राजनीति की कारणों के चलते फसाया जा रहा है।हरपाल सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को जेल में वीडियोग्राफी कर देशभक्त बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जगतार सिंह हवारा की पेशी पर नहीं लाया जा रहा है। जोकि सरासर गलत है उन्होंने कहा कि इस को लेकर सिख समुदाय के लोगों में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें : भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाना ही राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का लक्ष्य

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : जिन बच्चों के माँ-बाप ने त्याग दिया है, क्या उन्हें आरक्षण नहीं मिलेगा? हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लताड़ा

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook