Supreme Court on Farmer Protest : किसान आंदोलन के चलते लोगों को परेशानी न हो : सुप्रीम कोर्ट

0
173
Supreme Court on Farmer Protest : किसान आंदोलन के चलते लोगों को परेशानी न हो : सुप्रीम कोर्ट
Supreme Court on Farmer Protest : किसान आंदोलन के चलते लोगों को परेशानी न हो : सुप्रीम कोर्ट

कहा, किसान नेता अपने साथियों को राजमार्ग बाधित न करने के लिए मनाएं

Supreme Court on Farmer Protest (आज समाज), नई दिल्ली : किसान आंदोलन की दोबारा उठ रही गूंज के बीच आज सुप्रीम कोर्ट का इसपर अहम फैसला आया है। सोमवार को एक तरफ जहां यूपी से किसान संगठनों ने दिल्ली कूच की हुंकार भरी वहीं पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे हुए हैं। किसानों का एक दल 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ पैदल कूच करने की तैयारी में है।

इसी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला देते हुए आज जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसान नेताओं से कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेताओं से कहा कि ‘वे प्रदर्शनकारी किसानों को राजमार्गों को बाधित न करने और लोगों को असुविधा न पहुंचाने के लिए मनाएं। दरअसल किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की सदस्यता वाली पीठ ने सुनवाई की।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सभी को अधिकार

पीठ ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आप शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इससे लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। किसानों का विरोध सही या गलत, हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।’ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ‘डल्लेवाल प्रदर्शनकारियों को कानून के तहत शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए राजी कर सकते हैं ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।’ पीठ ने कहा कि इस समय वे डल्लेवाल की याचिका पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन वे बाद में संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Parliament Session Live : संसद में फिर हंगामा, दोनों सदन दिनभर के लिए स्थगित

महामाया फ्लाइओवर के पास पुलिस ने किसानों को रोका

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्र हुए। एक किसान नेता ने कहा कि सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है। इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे। हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं। अगर वे शाम तक कुछ घोषणा नहीं करेंगे, तो हम आगे अपने कार्यक्रम घोषित करेंगे। आखिरकार थोड़ी दूर चलने के बाद पुलिस ने रोक दिया। इस पर किसान हाइवे पर ही बैठ गए। इससे दिल्ली-नोएडा रोड पर भारी जाम लग गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल का अमित शाह पर तंज

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप सरकार से तंग आ चुकी दिल्ली की जनता : यादव