Punjab Weather : पंजाब में ठंड से ठिठुरे लोग, आज भी बारिश के आसार

0
87
Punjab Weather : पंजाब में ठंड से ठिठुरे लोग, आज भी बारिश के आसार
Punjab Weather : पंजाब में ठंड से ठिठुरे लोग, आज भी बारिश के आसार

शनिवार को बारिश और शीतलहर से तापमान में 4.1 डिग्री की कमी

Punjab Weather (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में कोहरे, शीत लहर और बारिश के चलते शनिवार को सामान्य तापमान में 4.1 डिग्री की जबरदस्त कमी दर्ज की गई। जिसके चलते लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए। वहीं बेसहारा लोगों के लिए यह ठंड किसी अभिशाप से कम नहीं है। हालांकि पूरे प्रदेश में स्थानीय प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग इसी कंपकंपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे राते बिताने को विवश हैं।

अमृतसर में शून्य रही विजिबिलिटी

पंजाब में घनी धुंध के बढ़ते प्रकोप के बीच पारा सामान्य से 4.1 डिग्री नीचे गिर गया। शनिवार को अबोहर में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई। एक ही दिन में तापमान में 3.7 डिग्री की बड़ी कमी दर्ज की गई। धुंध के चलते अमृतसर में विजिबिलटी शून्य, लुधियाना में 50 मीटर व पटियाला में मात्र 10 मीटर दर्ज की गई।

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शनिवार को जहां प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ वहीं यह दौर आज यानि रविवार को भी जारी रहने की संभावना है। आज तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि के साथ बारिश पड़ेगी। विभाग के मुताबिक इससे धुंध का प्रकोप और बढ़ेगा, इसी के चलते अगले दो दिनों के लिए पंजाब में बेहद घनी धुंध पड़ने का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में भी और कमी दर्ज की जाएगी।

बठिंडा में सबसे ज्यादा तापमान

पंजाब में सबसे अधिक 18.4 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का तापमान 11.5 डिग्री, लुधियाना का 13.2 डिग्री, पटियाला का 15.4 डिग्री, पठानकोट का 15.6 डिग्री, बरनाला का 10.7 डिग्री, फिरोजपुर का 11.4 डिग्री, मोगा का 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना है। सबसे कम 2.4 डिग्री का न्यूनतम पारा अबोहर का दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री, लुधियाना का 5.4 डिग्री, पटियाला का 6.5 डिग्री, पठानकोट का 4.2 डिग्री, बठिंडा का 6.4 डिग्री दर्ज किया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : बठिंडा-चंडीगढ़ की यात्रा जल्द होगी सुगम

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर चौकी में ब्लास्ट, पुलिस ने कहा गाड़ी का रेडिएटर फटा