जब कोई लीडर बनता है तो लोग बहुत कुछ कहते हैं : ममता आशु

0
269
दिनेश मौदगिल,लुधियाना:
पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू पर 2 हज़ार करोड रुपए के टेंडर घोटाले के  लगे आरोप के समाचारों के बाद आशु की गिरफ्तारी को लेकर फैली अफवाह के बारे में उनकी पत्नी ममता आशु ने कहा कि जिसने सोशल मीडिया में गिरफ्तारी की पोस्ट डाली है , वही इसका जवाब दे सकता है, मुझे अभी कोई ऐसी सूचना नही है। आशु  तो बरनाला में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मीटिंगें रखी हुई हैं। ममता आशु ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह सनसनी है, जिसे फैला दो, क्योंकि जो राज्य में  कत्ल हो रहे हैं उससे जनता का ध्यान भड़का दिया जाए तथा जनता का ध्यान भटका कर किसी दूसरी तरफ लगाया दिया जाए। उन्होंने कहा कि आशु लगातार पिछले 15 दिनों से बरनाला में हैं और 1 सप्ताह उन्होंने गांव मूसा में लगाया । अगर उन्हें विजिलेंस जांच के लिए बुलाया होता तो मुझसे पहले मीडिया को पता लग जाता।

आरोप लगाने आसान हैं, साबित करना बहुत मुश्किल

विजिलेंस जांच के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार जांच कर लें, हर चीज का एक प्रोसेस होता है। उन्होंने कहा कि जब कोई लीडर बनता है तो लोग बहुत कुछ बोलते ही हैं। उन्होंने कहा कि आरोप तो आरोप ही है, आरोप तो कोई भी लगा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं उठकर कह देती हूं कि भगवंत मान ने मुझसे 5 लाख रुपए मांगे हैं तो यह तो आरोप ही है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान है, साबित करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि अगर आशु जी ने कोई गलत काम किया होगा तो वह खुद सजा भुगतेंगे, अगर नहीं किया होगा तो जो ऐसा करवा रहे हैं वह सजा भुगतेंगे।
इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों को साजिश के तहत झूठे आरोपों के साथ फंसाया जा रहा है। सरकार चाहे तो उनकी जांच करवा सकती है। यहां जिक्र योग्य है कि समाचारों के मुताबिक पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु विजिलेंस की रडार पर हैं और उन पर 2 हजार करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले के आरोप लगे हैं।