अफगानिस्तान से भारत लौट रहे लोगों को भारत में दी जाएगी पोलियो की वैक्सीन, जानिए वजह

0
462
Polio vaccine
Polio vaccine

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
अफगानिस्तान तालिबान के कब्जे में है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि भारत ने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को एहतियाती उपाय के तहत पोलियो रोधी टीका नि:शुल्क लगाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें युद्धग्रस्त देश से लौटे लोगों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीका लगवाते हुए देखा जा सकता है। दरअसल दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही ऐसे दो देश हैं जहां पोलियो अब भी एन्डेमिक (किसी विशेष स्थान या व्यक्ति वर्ग में नियमित रूप से पाया जाने वाला रोग) है। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘हमने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को वाइल्ड पोलियो वायरस के खिलाफ एहतियातन नि:शुल्क पोलियो रोधी टीका-ओपीवी एवं एफआईपीवी लगाने का फैसला किया है। ऐसे में भारत पोलियो मुक्त देश बन चुका है लेकिन अफगानिस्तान अभी भी पोलियो से मुक्त नहीं है और अफगानिस्तान से आए लोगों के साथ पोलियो का वायरस कहीं भारत में न घुस जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वहां से आए सभी लोगों को फ्री में पोलियो की वैक्सीन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को उनके प्रयास के लिए बधाई। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद भारत पहुंच रहे सभी भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों को भारत सरकार ने पोलियो की वैक्सीन देने का फैसला किया है। भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को काबुल से एक सैन्य विमान के जरिए निकाला। एक हफ्ते पहले तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था।