People really started to understand Nandamuri Taraka Rama Rao as Krishna God: नंदमुरि तारक रामा राव को लोग सचमुच समझने लगे थे कृ ष्ण भगवान

0
597

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर नंदमुरि तारक रामा राव को लोग सचमुच भगवान समझने लगे थे। उन्होंने 17 बार ‘कृष्ण’ बन के रिकॉर्ड बनाया था। उन्हें एनटीआर के नाम से भी जाना जाता है। एक्टर के अलावा एनटीआर डायरेक्टर और पॉलिटीशियन भी थे। पॉलिटिक्स में आने से पहले एनटीआर मशहूर अभिनेता रहे।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1950 से की थी। एनटीआर ने करीब 250 तेलुगु फिल्मों में काम किया। एनटीआर तेलुगु फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा फेमस एक्टर रहे हैं। तेलुगु के अलावा एनटीआर ने तमिल और हिंदी फिल्में भी कीं। फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला । उन्होंने कृष्ण का किरदार लगभग 17 बार निभाया। उन्हें लोग इस रूप से ही पहचानने लगे थे। कुछ लोग तो उन्हें ही सचमुच भगवान समझने लगे थे।