करनाल – घीड सड़क मार्ग को सहारनपुर बाईपास से जोड़ने की लोगों ने उठाई मांग

0
270
People raised demand to connect Karnal-Gheed road with Saharanpur bypass
vPeople raised demand to connect Karnal-Gheed road with Saharanpur bypass

इशिका ठाकुर, करनाल,16मार्च:
सर्दी बीत जाने के बाद हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब आदि धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए करनाल व हांसी, जींद आदि जिलों के धार्मिक स्थानों में आस्था रखने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ती है।

हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब आदि स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों को यमुनानगर अथवा शामली के सड़क मार्ग से जाना पड़ता है यात्रियों को इन सड़क मार्गों से जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है जिसके कारण उनका काफी समय बेवजह नष्ट हो जाता है।

मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजकर उठाई मांग

इससे बचने के लिए करनाल, हांसी व जींद जिलों को सहारनपुर बाईपास से करनाल के कुंजपुरा घीड, गंगोह मार्ग को जोड़ने की मांग उठाई है ताकि धार्मिक स्थान पर जाने वाले यात्रियों को सुविधाजनक सड़क मार्ग प्राप्त हो सके।
इसको लेकर करनाल के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजकर अपनी मांग उठाई है तथा कहा की यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सांसद संजय भाटिया यात्रियों की इस मांग पर गौर करें तो यह मार्ग हरिद्वार बद्रीनाथ केदारनाथ या हेमकुंड साहिब आदि धार्मिक स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग की बेहतर सुविधा मिल सके। लोगों का यह भी कहना है कि करनाल, हांसी, जींद तथा कैथल जिलों को सीधे यमुनानगर रेल मार्ग से भी जोड़ने के लिए तुरंत प्रभाव प्रयास तेज करने चाहिए क्योंकि इसके लिए हरियाणा सरकार तथा रेल मंत्रालय अपनी सहमति दे चुके हैं।

People raised demand to connect Karnal-Gheed road with Saharanpur bypass
People raised demand to connect Karnal-Gheed road with Saharanpur bypass

सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयासों से यमुना नदी पर नये पुल का निर्माण हो सका। नए सड़क मार्ग के निर्माण के लिए मांग पत्र देने वाले पदाधिकारियों तथा सदस्यों मुख्य रूप से

करनाल के अन्य कई व्यक्ति रहे शामिल

सी.जी.सी. करनाल के अध्यक्ष एस.एम. कुमार, संदीप लाठर, रजनीश चोपड़ा, कर्ण योग एसोसिएशन के सचिव विनय कोहली, भारत विकास परिषद सूरज शाखा के प्रेस सचिव महेश शर्मा, उर्वशी ललित कला अकेडमी के निदेशक डॉ कृष्ण अरोड़ा, निफा के चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू, जिओ गीता और भारत विकास परिषद के जिला संयोजक श्याम बत्रा, आर टी आई एक्टिविस्ट एडवोकेट राजेश शर्मा, सार्थक कला मंच, सार्थक संस्कृती संघ के अध्यक्ष संजीव लखनपाल, स्वामी विवेकानंद मंच के सचिव मेघराज लूथरा, सावन ज्योत के अध्यक्ष कैलाश सचदेवा, यंग इण्डिया लीडरशिप के मनोज गौतम एवं करनाल के अन्य कई व्यक्ति शामिल है।

यह भी पढ़ें :आधार कार्ड में 14 जून 2023 तक मुफ्त ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा

यह भी पढ़ें :नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 48वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रही सितारों की चमक

Connect With Us: Twitter Facebook