महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गांव बुचोली के लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति किया जागरूक

0
385
People of village Bucholi were made aware of leprosy on the death anniversary of Mahatma Gandhi
People of village Bucholi were made aware of leprosy on the death anniversary of Mahatma Gandhi

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर 30 जनवरी सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बुचोली की सरपंच अलका यादव ने की व संचालन स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने किया ।

जिसमे ग्रामीणों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) को हैनसेन रोग के रूप में भी जाना जाता है, ग्रामीण आंचल में कुष्ठ रोग को कोढ़ भी कहते है। लेप्रोसी एक प्रकार का त्वचा संक्रमण है जो माइकोबैक्टीरियम लेप्राई नामक बैक्टीरिया के कारण होता है, जो लेप्रोसी नामक एक प्रगतिशील, जीर्ण जीवाणु संक्रमण का कारण बनता है ।

जानिए लक्षण-

कमजोर मांसपेशियां, त्वचा पर दानेदार उभार, उंगलियों के पोरों का सुन्न होना , नसें क्षतिग्रस्त होना, वजन कम होना, त्वचा पर फोड़े या चकत्ते बनना,पीले रंग के घाव या धब्बे बनना, आंखों में सूखापन या पलक का झपकना कम होना।बाल झड़ना कुष्ठ रोग बढ़ जाने के साथ उंगलियां छोटी हो जाना, चेहरे का रूप बिगड़ना आदि। कुष्ठ रोग अगर समय रहते पता चल जाए तो चिकित्सकों द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है । हमें कुष्ठ रोगी के प्रति नफरत नहीं करनी चाहिए, बल्कि हमें उसकी मदद करनी चाहिए । कार्यक्रम के अंत में कुष्ठ रोगियों के प्रति सुहानीभूति रखने की सपथ भी दिलाई गई ।

इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित रहे

इस अवसर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पूनम रैबारी, स्वास्थ्यकर्मी पिंकी, सोनू, सरपंच अलका यादव, सपना महिला पंच, ममता पंच, मुन्नी पंच, तारामणि आशा वर्कर, उर्मिला, राजबाला आगनबाड़ी वर्कर, शर्मिला, प्रेम हेल्पर, अमरसिंह नंबरदार, सोमदत्त, मुकेश, अमरजीत, ईश्वर साहब, खुशीराम, भोलू, अशोक मिस्त्री, ताराचंद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें :बैंकों की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक-उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें :  करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई

ये भी पढ़ें : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook