People of the country do not consider the party as an option, did not introspect – Kapil Sibal: पार्टी को विकल्प नहीं मानती देश की जनता, छह सालों में नहीं किया आत्मविश्लेषण-कपिल सिब्बल

0
332

बिहार में एक बार फिर से कांग्रेस की हार ने पार्टी के अंदर के अंतरकलह को सामने ला दिया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ न ेता कपिल सिब्बल नेता पार्टी पर ही सवाल उठाए हैं। पार्टी की हार के बाद शाीर्ष नेतृत्व और उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस के नेता ने बिहार चुनावों में हार के बाद अपनी पार्टी पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को लोग विकल्प नहीं मानते हैं। उन्होंने यह बात बिहार, गुजरात समेत हाल में हुए विभिन्न राज्यों में विधानसभा और विधानसभा उप-चुनावोंमें पार्टी को मिली हार के बाद कही है। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा आत्मविशलेषण न करने की बात भी कही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले छह सालों में किसी भी तरह का आत्मविश्लेषण नहींकिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पार्टी की लीडरशिप पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बिहार चुनाव में प्रदर्शन पर पार्टी का कोई रुख सामने नहीं आया है। ऐसा लगता है कि पार्टी मान रही है कि सबकुछ ठीक है।