ग्रामीण रूट पर बसों की कमी के चलते क्षेत्र के लोग परेशान

0
439
People of the area upset due to lack of buses on rural route

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • बस चलाने को लेकर ग्रामीणों ने चौथी बार डीसी को सौंपा ज्ञापन

महेंद्रगढ़ के ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसों की कमी के चलते पहले ही क्षेत्र के लोग परेशान है उपर से चल रही बसों को भी ट्रायल तौर पर चलाकर कागजों में घाटा दिखाकर अधिकारी बसों को बंद करवा देते हैं। बीते अगस्त माह में ग्रामीण रूट की बंद की गई बस को फिर से चलाने के लिए मंगलवार को सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग व ग्रामीणों ने चौथी बार ज्ञापन डीसी जेके आभीर को सौंपा।

रोडवेज बस सेवा नहीं होने से यात्रियों परेशानियों

ज्ञापन सौंपने आए सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा, बाबूलाल, लालसिंह, संदीप, प्रदीप, अशोक, अजीत, रतिपाल, ललित कुमार, अंकित, प्रदीप, तरुण सहित अन्य लोगों ने बताया कि रेवाडी से कुंड वॉया भोजावास-बवानिया रूट पर सुबह-शाम को बस सेवा है। जिसमें तीन नारनौल तथा तीन रेवाड़ी डिपो की बसें अपनी सेवाएं दे रही है। परंतु दोपहर के समय इस रूट पर कोई भी रोडवेज बस सेवा नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने रोडवेज महाप्रबंधक से मिलने के साथ-साथ सीएम विंडो पर भी शिकायतें की।

ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता डीसी दरबार पहुँचे 

जिसका नतीजा हुआ कि रोडवेज विभाग रेवाड़ी डिपो ने बीते 25 जून से बस सेवा शुरु कर दी थी। जो सुबह 9.30 बजे रेवाड़ी से चलकर वाया कुंड, भैरू का बास, नांगल मोहनपुर, ऊंचा-नीचा, गोमला गोमली, भोजावास, सुन्दरह, बवानियां, मेघनवास चौक, डुलाना होते हुए 11 बजे महेंद्रगढ़ पहुंचती । इसके बाद यह बस सुबह 11.30 पर नगर के माता मसानी चौक से चलकर उक्त रुटों से होते हुए रेवाड़ी जाती थी। ग्रामीणों ने कहा कि इस बस को विभाग के अधिकारियों ने नियमित तौर पर नहीं चलाया जिस कारण यात्रियों को समय का पता नहीं लग पाया और विभाग ने घाटा दिखाकर अगस्त माह में इसे बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता इसे चलाने को लेकर राजनेताओं से मिलने के साथ-साथ डीसी दरबार में भी आज चौथी बार ज्ञापन दिया है। इस बस सेवा के शुरु होने से महेंद्रगढ़ के साथ-साथ अटेली, बावल तथा कोसली चार हलकों के ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा था।

ये भी पढ़ें : पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए व्यावहारिक प्रयास आवयश्यक: प्रो. वी.पी. सिंह

ये भी पढ़ें : हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश की: कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook