महेंद्रगढ़ सब डिपो भवन व वर्कशॉप चालू करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
262
People of the area have protested several times to get the building inaugurated
People of the area have protested several times to get the building inaugurated
  • भवन का उद्घाटन करवाने के लिए कई बार क्षेत्र के लोग कर चुके है धरना प्रदर्शन
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
    सब डिपो भवन के वर्कशॉप को चालू करवाने को लेकर सामाजिक संगठन के लोगों ने मंगलवार को सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा।

दो वर्षों से बनकर तैयार खड़ा भवन कर रहा है उद्घाटन का इंतजार

सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन का सब डिपो व वर्कशॉप भवन दो साल से बनकर तैयार खड़ा है। लेकिन प्रदेश सरकार ने इसको चालू नहीं किया है। सामाजिक संगठन ने भवन का उद्घाटन करवाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है। इसके अलावा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व पूर्व शिक्षामंत्री को कई बार ज्ञापन दे चुके है। बावजूद इसके सरकार भवन का उद्घाटन नहीं कर रही है। भवन के चालू नहीं होने से यहां के यात्रियों को परिवहन सुविधा में भारी परेशानी उठानी पड़ रहीं है और दूसरे डिपो पर निर्भर रहते है। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रात्रि के समय कोई बस सेवा नहीं है। इसके अलावा तीर्थ स्थान, लंबी दूरी व ग्रामीण रूटो पर नाममात्र की बस चल रहीं है। अगर सब डिपो व वर्कशॉप का भवन चालू हो जाए तो यात्रियों को आवगमन में काफी फायदा मिलेंगा। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से देश की राजधानी दिल्ली के लिए मात्र एक बस है।

ये भी पढ़ें : Winter Special: ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं स्टफ्ड सोया चीज पाव भाजी, एकदम आसान तरीके से

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook