मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग रखें अपना खास ख्याल
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : अप्रैल का अंतिम सप्ताह जारी है। मई आने से पहले ही गर्मी अपने शिखर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ेगा। इतना ही नहीं गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे। मौसम विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के लोगों को अलर्ट जारी करते हुए गर्मी से अपना बचाव करने की हिदायत जारी की है। दरअसल मौमस विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आज यानि गुरुवार से प्रदेश में लू का असर बढ़ जाएगा। तापमान में वृद्धि होगी और गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी।
42 डिग्री के पास पहुंचा तापमान
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही है। अब तापमान 41.7 डिग्री पर पहुंच गया है। बठिंडा सबसे गर्म रहा। 24 घंटे में तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, यह सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री ज्यादा हो गया है। उत्तरी पाकिस्तान के पड़ोस में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ अब पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के ऊपर स्थित है। इससे पंजाब में एक ट्रफ (कम दबाव का क्षेत्र) बन रहा है। हालांकि, इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा।
35-40 डिग्री के बीच ज्यादात्तर जगहों का तापमान
पंजाब के सभी जिलों का अधिकतम तापमान अब 35 डिग्री से 40 डिग्री के बीच है। दोपहर के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। वहीं, गर्मी के कारण आने वाले मरीजों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की हिदायतें जारी की हैं। इन हिदायतों में बताया गया है कि गर्मी और दोपहर के समय घर से बाहर न निकले। थोड़ी-थोड़ी देर के बाद पानी पीते रहें। लू से बचने के लिए अपने चेहरे, सिर व शरीर को कपड़ों से अच्छी तरह ढक कर रखें। किसी भी स्वास्थ्य समस्या होने पर अपने नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : मान
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू