Aaj Samaj (आज समाज),Maharaja Agrasen Arogya Pharmacy,पानीपत : महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सनौली रोड हैदराबादी हॉस्पिटल के सामने महाराजा अग्रसेन आरोग्य फार्मेसी (मेडिकल स्टोर) का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महाराज अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर प्रधान संजय अग्रवाल ने बताया कि यह हमारी संस्था का पहला मेडिकल स्टोर है, जिसमें पानीपत के लोगों के लिए उचित दामों पर दवाइयां दी जाएगी। जो रेट कंपनी से दवाइयां लाई जाएगी, वही रेट आम पब्लिक को दी जाएगी, जिसमें सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होगी। महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी एमआर गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था का कार्य पैसा कमाना नहीं है। केवल सेवा करना है। जिसके फल स्वरूप आज हमारी सनातन धर्म की संस्कृति के अनुसार शुभ कार्य करने से पहले हवन यज्ञ कर महाराजा अग्रसेन आरोग्य फार्मेसी (मेडिकल स्टोर) का शुभारंभ किया।

नो प्रॉफिट नो लॉस पर जरूरतमंद लोगों के लिए रामबाण साबित होगी यह मेडिकल स्टोर

वहीं संस्था के फाउंडर ट्रस्टी  एमएल गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था आमजन के लिए ऐसे ही भलाई के कार्य करते रहेगी। जिस प्रकार से आज पानीपत के अंदर हमारा प्रथम मेडिकल स्टोर खुला है, जिसमें पानीपत के लोगों को बहुत फायदा होगा। जिसमें महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट यह मेडिकल स्टोर नो प्रॉफिट नो लॉस पर चलाकर जरूरतमंद लोगों के लिए रामबाण साबित होगी। महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अन्य फाउंडर ट्रस्टी गोपाल तायल ने पानीपत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन आरोग्य फार्मेसी का केवल एक ही उद्देश्य है आज पानीपत के अंदर ना जाने कितने गरीब परिवार पैसे की कमी के कारण दवाइयां नहीं खरीद पाते, जिनके लिए महाराजा अग्रसेन के वंशजो द्वारा मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया है, जिसमें पानीपत के आमजन को कंपनी कीमतों पर दवाइयां दी जाएगी। इस दौरान महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट से विजय तायल, सोनम अग्रवाल, प्रभा रानी गर्ग आदि मौजूद रहे।