Punjab News : अमन व शांति चाहते हैं हिंद पाक के लोग : मानक 

0
56
अमन व शांति चाहते है हिंद पाक के लोग : मानक 
अमन व शांति चाहते है हिंद पाक के लोग : मानक 

Punjab News (आज समाज)अमृतसर : फोकलोर रिसर्च अकादमी, हिंद पाक दोस्ती मंच व साफमा की ओर से 29वें कार्यक्रम में अटारी बॉर्डर पर 14 अगस्त की रात्रि को दोनों देशों की ओर से मोमबत्ती जगाकर अमन व शांति का पैगाम देंगे । यह जानकारी अकादमी के अध्यक्ष रमेश यादव व महासचिव सतनाम सिंह मानक ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी। रमेश यादव ने कहा 14 अगस्त को खालसा कालेज में सेमिनार करवाया जाएगा ।

सतनाम सिंह मानक ने कहा उनकी संस्था से लगातार हिंद पाक में अमन व शांति व प्रगति के लिए काम कर रही हैं। उन्होने कहा दोनों देशों के आवाम तो चाहते हैं कि दोनो देशों में अमन व शांति हो । दोनों देशों में रेल व सड़क मार्ग द्वारा व्यापार हो तांकि दोनों देशों की ओर प्रगति हो सके लोग खुशहाल व अमन शांति से अपना जीवन व्यतीत कर सके।

मानक ने कहा 1947 में हिंद पाक बंटवारे के समय लोग मारे गए थे तथा डेढ़ करोड़ लोग उजड़ गए थे। उन्होंने कहा बड़े खेद की बात है कि हमारी सरकारों ने उनकी कोई यादगार नहीं बनाई। दो देश बनाकर दोनो देशों के लोगो को धर्म के नाम पर बांट दिया गया। परंतु दोनों देशों के लोग आज भी अमन व शांति चाहते हैं। इस अवसर पर रमेश यादव, सतनाम सिंह मानक,  एस पर्शोतम, जसवंत सिंह रंधावा, कुलवंत सिंह अनखी इत्यादि उपस्थित थे।