People of Guru Nanak Nagar Colony did Langer seva: करो ना मदद : आज समाज और  आईटीवी अभियान-गुरु नानक नगर कॉलोनी के लोगों ने की लंगर सेवा

0
339

पटियाला। अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान में पटियाला के लोगों ने भी योगदान जारी है। इस मुहिम में यहा पटियाला की संस्थाएं जुड़ीं, वहीं शहर के कई समाजसेवी व गणमान्य लोग भी जुड़े हैं।

इसके तहत बेसहारा, बेघरों और गरीबों को भूख से निजात दिलाने के लिए उनके लिए दोपहर और रात का लंगर पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की है। पटियाला के गुरु नानक नगर के गली नंबर 9 के निवासी कमल तनेजा, लक्की शर्मा, साहकतली खान, अश्वनी गर्ग ने मिलकर घर से ही लंगर बनाकर लाते हैं।

जो भी भूखा है, उसे खाना उसके घर तक भिजवाया जा रहा है। यहीं नहीं इनकी तरफ से फुटपाथ और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को खाना मुहैया कराया जा रहा है। इसमें पटियाला पुलिस भी अपना भरपूर सहयोग दे रही है। आज बस स्टैंड, पुलिस चौकी नंबर चार, बड़ी नदी पार के जरूरतमंदों को दो टाइम का भोजन कराया जा रहा है। इसमें शिव शक्ति सेवा दल भी सहयोग कर रहा है। इसमें उमंग फाउंडेशन के अरविंदर सिंह भी अपनी ओर से मदद कर रहे हैं। आज सौ लोगों को दोपहर और शाम का लंगर कराया गया। उनकी सभी लोगों से अपील है कि जहां भी उचित समझें लोग इन बेसहारों का हारा बनकर उनकी भूख मिटाएं। इसके अलावा उन्हें कोरोना के खतरे के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।