Delhi Pollution News : जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्ली के लोग, बेहद खराब स्थिति में एक्यूआई

0
137
Delhi Pollution News : जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्ली के लोग, बेहद खराब स्थिति में एक्यूआई
Delhi Pollution News : जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्ली के लोग, बेहद खराब स्थिति में एक्यूआई

देश के पांच सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा वाले शहरों में दिल्ली और एनसीआर शामिल

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : एक बार फिर से सर्दियां शुरू होने से पहले देश की राष्टÑीय राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई लगातार खतरानक स्तर की तरफ जा रहा है। रविवार को दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब स्थिति 356 दर्ज किया गया। जोकि चिंताजनक है। दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह और भी ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच सकता है। जिसके चलते दिल्ली व एनसीआर के शहरों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति

दिल्ली के बाद दूसरा सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जहां एक्यूआई 324 पहुंच गया। 312 एक्यूआई के साथ ग्रेटर नोएडा देश में तीसरे और 304 के साथ नोएडा पांचवें स्थान पर रहा। एनसीआर के अन्य शहरों में गुरुग्राम में एक्यूआई 239, जबकि फरीदाबाद में 208 रहा। जोकि अपने आप में चिंताजनक है।

दिवाली पर बढ़ेगा प्रदूषण का स्तर

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहार हैं। इनमें देश में सबसे बड़े स्तर पर मनाया जाने वाला त्योहार दिवाली भी शामिल है। दिवाली पर आतिशबाजी होने के कारण वायुमंडल में खतरनाक गैसों का उत्सर्जन होगा और हवा की स्थिति और भी ज्यादा खराब होगी। जिससे एक्यूआई 500 पार जा सकता है। हालांकि सरकार ने दिवाली पर आतिशबाजी करने व पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है लेकिन हर बार लोग सरकार के नियमों की परवाह न करते हुए खूब आतिशबाजी करते हैं जोकि वातावरण को दूषित करती है।

ये भी पढ़ें : PM Modi Vadodara Visit : पीएम आज वडोदरा में करेंगे टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना भी एक कारण

राजधानी दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण का मुख्य कारण यहां पर ट्रैफिक, उद्योग का बहुतायत में होना है। वहीं एक अन्य कारण पड़ोसी राज्यों में धान के अवशेष (पराली) को आग लगाना भी है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक रविवार को हवा में वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.028 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.208 फीसदी रही। वहीं शनिवार को पराली के धुएं की प्रदूषण में हिस्सेदारी 5.5023 फीसदी रही। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी के लोग कितने खतरनाक हालात में सांस ले रहे हैं। जाकि आने वाले दिनों में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : जल्द बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, नवंबर लाएगा ठंड

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार