कहा, केंद्र सरकार दिल्ली की जनता की सुरक्षा से कर रही मजाक
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्लीवासियों की सुरक्षा के साथ मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के पास अपील करने के बावजूद भी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। जिसके चलते दिल्ली की जनता आज दहशत में जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार आती है तो हम अपने स्तर पर दिल्ली के लोगों को सुरक्षित माहौल देने की योजना बनाएंगे। इसी दौरान केजरीवाल ने आरडब्ल्यूएएस के लिए एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि आप की सरकार बनी तो हर आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित राशि दी जाएगी।
भाजपा केवल बेकार के मुद्दे बनाने का काम करती है
गारंटी के अनुसार तय कर लिया जाएगा कि किस आरडब्ल्यूए को कितने गार्ड की जरूरत है। जिस तरह सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधों की रोकथाम में राहत मिली, वैसे ही गार्ड रखने से मिलेगी।उन्होंने कहा, इन्हें लड़ने, धरना प्रदर्शन करने और बेकार के मुद्दे बनाने के अलावा कोई काम नहीं है।
जनता के लिए इन्होंने कभी कुछ नहीं किया, इसीलिए जनता इन्हें चुनाव में वोट नहीं देती है। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में क्राइम इतना बढ़ गया है कि लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में किसी को तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है। कहा लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं।
भाजपा के सामने चुनाव आयोग बेबस
केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। पार्टी का कहना है कि प्रवेश वर्मा खुलेआम चादर, चश्मे और पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं और चुनाव आयोग आंख पर पट्टी बांधे बैठा है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि कल ही हमने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि खुले आम पैसे बांट रहे हैं, जॉब रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और चश्मे बांट रहे हैं।
आज खुलेआम चादरें बांटनी शुरू कर दीं। क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा या भाजपा के सामने चुनाव आयोग भी बेबस है? उधर, वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी भाजपा पर हमलावर रहीं। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कोहरे के साथ बारिश की मार
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस