इशिका ठाकुर,करनाल:
36 बिरादरी के लोग पहुंचेंगे भगवान परशुराम महाकुम्भ में- राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा । सांसद कार्तिकेय शर्मा तथा करनाल सांसद संजय भाटिया ने सैक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महाकुम्भ का किया दौरा।
11 दिसंबर को भगवान परशुराम महाकुम्भ राज्य स्तरीय समारोह
करनाल लोकसभा के सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि करनाल में 11 दिसंबर को भगवान परशुराम महाकुम्भ राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। भगवान परशुराम महाकुंभ के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में 36 बिरादरी के लोग पहुचेंगे। सांसद कार्तिकेय शर्मा शनिवार को करनाल के सैक्टर-12 के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित होने वाले परशुराम महाकुम्भ आयोजन का निरीक्षण कर रहे थे।
महापुरुषों की जयंतियों पर कार्यक्रमों का आयोजन
इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हम सभी को भगवान परशुराम की शिक्षाएं अपने जीवन में उतारनी चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत हमारे महापुरुषों की जयंतियों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि महापुरुषों के विचार समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकें। कार्तिकेय शर्मा ने कहा किभगवान परशुराम सर्व समाज के भगवान हैं और उन पर सभी की आस्था है।कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम महाकुम्भ राज्य स्तरीय समारोह के लिए सरकार द्वारा सभी प्रभुद्ध लोगों तक निमंत्रण पहुंचाया है। इस आयोजन में हरियाणा के हर जिले से लोग पहुचेंगे।
भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर बोलते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैं एक आजाद सांसद हूं और मैंने आजाद ही सांसद का चुनाव लड़ा था अन्य प्राटियों ने भी मुझे सहयोग दिया था। मैं आगे भी आजद रहूंगा।
वही कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने कहा सरकार की तरफ से लगातार महापुरुषों की जयंती बनाकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी को महापुरुषों के बारे में पता चल सके , यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है केवल महापुरुषों को याद कर आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी देना है।
इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद
इस अवसर पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, एचआईआईडीसी के चीफ कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा, ब्राह्मण महासभा के प्रधान सुरेन्द्र बड़ौता, श्याम सिंह चौहान सहित अन्य ब्राह्मण नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : एनआरआई रवि यादव को समाज सेवा के लिए अमेरिका में किया गया सम्मानित
ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये