कॉलोनी को वैध करवाने के लिए सांसद से मिले लोग

0
445
अशोक शर्मा, समालखा:
कॉलोनी को वैध करवाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता कालीरामना के नेतृत्व में सांसद संजय से मिले लोग। चुलकाना रोड़ स्थित शास्त्री कॉलोनी के लोग कालोनी को वैध करवाने बारे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार कालीरामना के नेतृत्व में सांसद संजय भाटिया से मिले भाजपा नेता कालीरामना ने कॉलोनी को वैध कराने का प्रस्ताव सांसद के सामने रखा।सांसद संजय भाटिया ने शास्त्री कॉलोनी को वैध कराने का आश्वासन दिया और तुरंत डीसी पानीपत को कॉलोनी में आम जन सुविधा मुहैया कराने के लिए बोला।सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तेजी से हरियाणा का विकास करवा रहे हैं,बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं।अवैध कालोनियों को वैध करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है।इस मौके पर वेद कादियान,बिट्टू पांचाल,नरेश शर्मा,लख्मी मैनेजर,रामेश्वर,राजवीर पांचाल,राजा,मनजीत पंडित,रामगोपाल,डॉ विजेंद्र,डॉ रमेश,मौजी राम,कवरभान,प्रदीप,सोनू पांचाल आदि मौजूद रहे।