Fastag System, गुरुग्राम : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शामिल हरियाणा के गुरुग्राम- फरीदाबाद के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आखिर सालों बाद लोगों की एक बड़ी मांग पूरी हो गई है. बता दें कि 1 सितंबर से बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर FasTag सिस्टम शुरू हो गया है. इस सुविधा की शुरुआत से गुरुग्राम- फरीदाबाद के बीच आवाजाही करने वाले हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.
चलाया जागरूकता अभियान
बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर Fastag सिस्टम शुरू होने पर टोल प्रबंधन कंपनी जागरूकता अभियान चलाकर लोगोें से अपने वाहनों में Fastag लगवाने की अपील कर रही है कि ताकि उन्हें कैश लेन में ट्रैफिक का दबाव न झेलना पड़े.
ट्रैफिक जाम का बन गया था स्पॉट
बता दें कि गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड पर संचालित बंधवाड़ी टोल प्लाजा ट्रैफिक जाम का हॉट- स्पॉट बन चुका था. खासकर पीक आवर्स के दौरान यानि सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक यहां भयंकर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता था. 10 मिनट की इस दूरी को पार करने में कई बार 40-45 मिनट का समय लग रहा था क्योंकि टोल टैक्स के रूप में नकद पैसे लेने के चलते काफी समय व्यतीत होता था लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा मिल गया है.
कुछ दिन में सामान्य हो जाएगी स्थिति
बंधवाड़ी टोल प्लाजा से औसतन रोजाना 50 हजार से ज्यादा वाहन आवागमन करते हैं. इतने वाहनों के लिए लेन की संख्या कम से कम 35 से 40 के बीच होनी चाहिए थी जबकि 21 लेन ही है. इसी वजह से यहां दोनों ओर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हालांकि टोल प्रबंधन कंपनी का कहना है कि FasTag सिस्टम चालू होने पर कुछ दिनों तक परेशानी रहेगी लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी.
कंपनी का कहना है कि जब तक सभी वाहनों में फास्टैग नहीं लग जाते हैं तब तक दोनों तरफ की तीन-तीन लेन कैश वाले वाहनों के लिए निर्धारित रहेगी. जब 90 प्रतिशत से अधिक वाहनों में फास्टैग लग जाएंगे फिर दोनों तरफ की एक-एक लेन कैश वाले वाहनों के लिए निर्धारित की जाएगी.