रादौर। शहर में वीरवार को पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज के कार्यालय पर कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ओपी चौटाला के सक्रिय राजनीति में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता चौटाला सरकार के कार्यकाल के बारे में सोचकर जनता के रोंगटे खड़े हो जाते है। वहीं उन्होंने आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर सरकार के सम्पति जब्त एक्ट को सही बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है। लेकिन आंदोलन के नाम पर जनता को परेशान किया जाना बिलकुल भी सही नहीं कहा जा सकता। वही उन्होंने किसान आंदोलन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आंदोलन किसानों को बदनाम करने वाला आंदोलन है।
किसान एक पवित्र आत्मा है, लेकिन किसानों के आंदोलन के नाम पर बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, किसानी के नाम पर किसानों को तेल डालकर जलाया जा रहा है, ऐसे आंदोलन में सिर्फ किसानों को केवल बदनाम ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फर्कपुर के लोगों की मांग पर रेलवे लाइन पर अंडर बाईपास बनवाने को वह रेलवे मंत्री के समक्ष रखकर मांग को पूरा करवाऐंगे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए डाया खाद के दाम घटाकर 1200 रुपये प्रति बैग किए है। इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी गांव हड़तान के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता विक्रम हड़तान की दादी, गांव सिकंदरा में मेजर सिंह के निधन पर व गांव हड़तान में जोगिंद्र सिंह की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।