Weather Update, चंडीगढ़: राजधानी में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. बीते 2 दिनों से यहां के कई इलाकों में बरसात हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. बीते 24 घंटे के दौरान यहां 48.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई. बात करें यदि अधिकतम तापमान की, तो यह सामान्य से 0.9 डिग्री कम होकर 35.3 डिग्री दर्ज किया गया.
आज भी है बरसात की संभावना
आज भी मौसम विभाग की तरफ से यहां आंशिक रूप से बादल छाने और बारिश की संभावना बताई गई है. हालांकि, आज बरसात को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पंचकूला और मोहाली में भी आज बरसात की संभावना बताई गई है. विभाग के आंकड़ों की मानें तो मानसून सीजन में अबकी बार पहले की अपेक्षा कम बरसात दर्ज की गई.
1 जून से 28 अगस्त तक जहां 573.3 एमएम बरसात दर्ज की जाती थी, लेकिन अबकी बार 16.9 एमएम कम बारिश दर्ज की गई. मोहाली में सुबह 8:00 से शाम 5:00 तक 0.5 एमएम बरसात और पंचकूला में भी हल्की बरसात दर्ज की गई. कल मंगलवार शाम और रात को अच्छी खासी बरसात हुई, जिसका डाटा जारी किया जाना अभी बाकी है.
29 अगस्त से बदलेगा मौसम
विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि कल 29 अगस्त से यहां मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उसके बाद, 1 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बरसात की संभावना बनी रहेगी. हालांकि, इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 31 अगस्त तक मोहाली में बरसात का अलर्ट जारी नहीं हुआ है. पंचकूला में भी कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा.